शरजील इमाम से आधी रात तक हुई पूछताछ, खोले कई राज

Last Updated 30 Jan 2020 12:08:28 PM IST

भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय-विशेष की नजर में 'हीरो' बनने के लालच ने शरजील इमाम को कहीं का नहीं छोड़ा है। उसे यह अंदाजा ही नहीं था कि उसके अल्फाज उसे इस कदर मुसीबत में डाल देंगे।


शरजील इमाम (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी के सामने रिमांड के दौरान बुधवार आधी रात तक हुई पूछताछ में खुद शरजील इमाम ने तमाम सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पूछताछ में लगी टीमें शरजील को कुछ देर एक स्थान पर पूछताछ करके दूसरी जगह शिफ्ट कर दे रही हैं, ताकि वो मानसिक दबाब में रहे। साथ ही पुलिस को बिना किसी ज्यादा जद्दोजहद के शरजील इमाम से ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो सके।

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक सूत्र के मुताबिक, "पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा शरजील तीन-चार दिन से ठीक से सो नहीं पाया था। मंगलवार को गिरफ्तार होने के बाद से भी वो लगातार चल ही रहा है। या फिर उससे पुलिस टीमें पूछताछ कर रही हैं।"

बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। उसके बाद आधी रात से भी ज्यादा वक्त तक उससे दिल्ली पुलिस की तमाम टीमों के अफसरान ने पूछताछ की। इस दौरान नींद की खुमारी और पुलिस का भय उसकी आंखों और चेहरे पर साफ-साफ झलक रहा था। वो सोना चाह रहा था, लेकिन पुलिस उसे जगाकर कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां लेने को बेताव थी।

पुलिस का मानना है कि, थकान की आड़ लेकर आरोपी सिर्फ रिमांड का वक्त किसी तरह से गुजार देना चाहता है।

रिमांड मिलने के बाद खास बात यह देखी गई कि, शरजील इमाम मुलजिम भले ही अपराध शाखा का हो, मगर उससे पूछताछ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी कर रही है। इसकी पुष्टि तब हुई जब बुधवार देर रात तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी खुद चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में शरजील इमाम के सामने बैठकर उससे पूछताछ करते रहे। दरअसल दिल्ली पुलिस शरजील इमाम को उसके भड़काऊ भाषण तक ही मानकर नहीं चल रही है।

दिल्ली पुलिस जानना चाहती है कि शरजील के पीछे आखिर कौन है? शरजील की जड़ें कहां तक हैं? एक पढ़ने लिखने वाले छात्र के दिल-ओ-जेहन में आखिर हिंदुस्तानी हुकूमत के खिलाफ इतना जहर अचानक क्यों, कैसे और किसने भरा? मतलब एक शरजील से दिल्ली पुलिस कई निशाने साधने में जुटी है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से जुड़े एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, "शरजील के पास मटीरियल (संदिग्ध जानकारी) बहुत है। अब तक उससे हुई बातचीत से पता चला है कि शरजील के पीछे कुछ हद तक पीएफआई का भी हाथ है। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए अभी और वक्त चाहिए।"

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "शरजील का मामला और उसकी गिरफ्तारी का संबंध उसके भड़काऊ भाषण के वीडियो तक ही सीमित नहीं है। उसके पास काफी कुछ है। बस तरीके से उससे तमाम बातें खुलवाने की कोशिशें की जा रही हैं। शरजिल ने मान लिया है कि पुलिस द्वारा जब्त वीडियो टेप उसी के हैं। अब दिल्ली पुलिस की टीमें उन लोगों की तलाश में जुटी हैं जिन्होंने इन वीडियो की रिकॉडिर्ंग की है। ताकि वीडियो बनाने वालों को ही शरजील इमाम के खिलाफ गवाह के बतौर अदालत में पेश किया जा सके।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment