देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर, अब जाग जाएं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

Last Updated 30 Jan 2020 11:34:16 AM IST

कांग्रेस ने आम बजट पेश किए जाने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर है और अब मोदी को जाग जाना चाहिए।


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सुरजेवाला (फाइल फोटो)

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘मोदी जी, देश आर्थिक बर्बादी की कगार पर है। प्रशासनिक दिवालियापन हावी है। सोच व दृष्टि शून्य है। प्रगति पर ग्रहण लगा है। ‘जी हज़ूरी’ ही सत्ता के गलियारों की नीति है।’’     

उन्होंने कहा, ’आप कब तक देश को दशा और दिशाहीन भटकाएँगे? जागिये, बजट-2020 आखरी मौका है।‘‘     

सुरजेवाला ने सवाल किया, ’मोदी जी, क्या महिला कल्याण केवल एक ‘जुमला’ है ? क्या महिला सशक्तिकरण ‘कोरा झूठ’ है ? क्या बेटी बचाओ व उज्जवला एक ‘झाँसा’ है ? क्या पोषण मिशन केवल ‘खोखले शब्द’ हैं ? बजट 2019-20 का पैसा क्यों नही खर्च किया ? देश की बेटियाँ जबाब मांगती हैं ।’     

उन्होंने कहा, ’मोदी जी, आखिर, देश के दलितों की अनदेखी क्यों ? आखिर, देश के दलितों से अन्याय क्यों ? आखिर, देश के दलित युवाओं से भेदभाव क्यों ? बजट 2019-20 का पैसा क्यों नही खर्च किया? देश का दलित जबाब माँगता है ।’    

उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘मोदी जी, सिख-जैन-पारसी-ईसाई-बौद्ध-मुसलमान सब अल्पसंख्यक हैं। क्या अल्पसंख्यकों का बजट बस आँकड़ा है ? क्या अल्पसंख्यक छात्रों से भेदभाव ही नीति है ? क्या आपकी ये नीति ही राजनीति है ? बजट 2019-20 का पैसा क्यों खर्च नही किया? देश के अल्पसंख्यक वर्ग जबाब माँगते हैं।‘‘

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment