भारत, ब्राजील ने द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने पर की चर्चा, 15 समझौतों पर हस्ताक्षर

Last Updated 25 Jan 2020 01:34:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने शनिवार को भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नयी गति पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की और दोनों देशों ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, जैव ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खनन, सांस्कृतिक आदान प्रदान, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किये।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के बीच व्यापार और निवेश के अहम क्षेत्रों, ऊर्जा, रक्षा तथा सुरक्षा, औषधि तथा वैज्ञानिक शोध में द्विपक्षीय संबंधों को बढावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा हुई।     

मोदी ने बोलसोनारो से बातचीत के बाद कहा, ‘‘हम भारत और ब्राजील के बीच संबंधों को और प्रगाढ करने पर सहमत हुए हैं। हम रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढाने के लिए नए तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और रक्षा सहयोग में हम व्यापक दृष्टिकोण आधारित सहयोग चाहते हैं।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सामरिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमने एक वृहद कार्य योजना तैयार किया है। साल 2023 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों का प्लैटिनम जुबली वर्ष होगा।’’     

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ब्राजील के बीच जैव ऊर्जा, पशुधन अनुवांशिकी, स्वास्थ्य, पारंपरिक औषधि, साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, तेल एवं गैस तथा संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग और तेज़ी से आगे बढेगा।      

उन्होंने कहा कहा, ‘‘आज हमने तय किया है कि दोनों देश बहुस्तरीय मुद्दों पर अपने सहयोग को और सुदृढ बनायेंगे तथा हम सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में आवश्यक सुधार के लिए मिलकर प्रयास करेंगे।’’      

ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ बनाया है।        

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ब्राजील में अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की क्षमता है।’’      

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्राजील खुद भी उल्लास से भरे पर्वों का देश है और एक मित्र के साथ इस विशेष पर्व पर हम अपनी खुशी साझा करेंगे।      

उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति से कहा कि भारत का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।      

उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में यह हमारी तीसरी मुलाकात है और यह हमारे बीच बढती मित्रता और दोनों देशों के बीच गहराते संबंधों को दर्शाती है।      

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग बढाने के तरीकों पर चर्चा की।        

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कि बोलासोनारो की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग के लिए ‘नए अवसर’ पैदा होंगे।        

ब्राजील के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया।        

बोलसोनारो शुक्रवार को यहां पहुंचे थे और उनके साथ उनकी बेटी लौरा बोलसोनारो, बहू लैटीसिया फिर्मो, आठ मंत्री, ब्राजील की संसद के चार सदस्य और बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आया है।         

बोलसोनारो 24-27 जनवरी तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं और वह 26 जनवरी को भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment