सूरत के रघुवीर मार्केट में आग, दमकल की 60 गाड़ियां मौके पर

Last Updated 21 Jan 2020 09:43:47 AM IST

गुजरात के सूरत शहर में सरोली इलाके के टेक्सटाइल मार्केट रघुवीर सेंटर में मंगलवार तड़के आग लगने से कई दुकानें जल कर खाक हो गईं।


दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। विभाग ने ‘ब्रिगेड कॉल’ की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद शहर भर से 60 से अधिक दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर और हाइड्रॉलिक सीढ़ियां मौके पर पहुंचीं।     

‘ब्रिगेड कॉल’ के दौरान शहर में मौजूद सभी दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचाई जाती हैं।     

उन्होंने बताया कि सरोली इलाके के कपड़ा बाजार रघुवीर सेंटर में सुबह करीब चार बजे आग लगने की जानकारी मिली।     

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं क्योंकि वहां कपड़े होने के कारण आग तेजी से फैली।     

सूरत के नगरनिगम उपाआयुक्त और दमकल सेवाओं के प्रभारी एनवी उपाध्याय ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा बाजार क्षेत्र था जहां व्यापारियों ने अपनी दुकानों में बिना सिले और सिले हुए कपड़े रखे थे, इसकी वजह से आग तेजी से फैली।’’     

उपाध्याय ने बताया कि आग पर काबू पाने का काम तेजी से जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।    

भाषा
सूरत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment