जिन्हें जनता ने नकारा उनके पास अब ‘भ्रम और झूठ का शस्त्र’ बचा है : मोदी

Last Updated 20 Jan 2020 06:57:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है और अब वे भ्रम एवं झूठ के शस्त्र का इस्तेमाल कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।      

जेपी नड्डा के नया भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी ग्रहण करने से जुड़े कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वा स है कि नड्डा के नेतृत्व में पार्टी अपने विचारों को लेकर आगे बढने वाली है, लेकिन भाजपा जैसे दल को विपक्षी दल से ज्यादा चुनौतियों का सामना आने वाले समय में करना होगा।’’      

प्रधानमंत्री का विपक्ष पर वार करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी राजनीति में जनता ने जिन्हें नकार दिया है, जिनकी बात को देश स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, उनके पास बहुत कम शस्त्र बचे हैं और उनमें से एक है भ्रम फैलाओ और झूठ फैलाओ। बार बार हर चीज को एक रूप दे दो, रंग दे दो और अपने इकोसिस्टम में उनको हवा दे दे।’’      

मोदी ने कहा, ‘‘ऐसे समय में भाजपा का कार्यकर्ता मानकर चलें कि माध्यमों से मदद मिलने की आशा कम है और हमारी ताकत तो लोगों से संवाद और संपर्क है। हमारे लिए और सक्रियता की आवश्यकता है और जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है। आज भी ये लोग हमारे प्रति जनता के विश्वास को डिगा नहीं पाए हैं।’’

    
 

उन्होंने सीएए के समर्थन से जुड़े भाजपा के कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘इन दिनों 10 -15 कार्यक्रम होते हैं और हमारे नेता जाते हैं और 50 हजार -एक लाख लोग आते हैं। यह पता नहीं चलता है।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment