पाकिस्तान की मदद पर चीन से भारत नाराज
Last Updated 17 Jan 2020 05:38:46 AM IST
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर का विषय उठाने की कोशिश में पाकिस्तान की मदद करने पर चीन को आड़े हाथ लिया।
![]() विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (file photo) |
भारत ने कहा कि चीन को वैश्विक आम सहमति पर गंभीरता से सोचना चाहिए और भविष्य में इस तरह के कृत्य से बचना चाहिए।
पाकिस्तान ने चीन की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बार-बार कश्मीर मुद्दे को उठाने का प्रयास किया है लेकिन उसे किसी का समर्थन नहीं मिला।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ब्रीफिंग में यूएनएससी में इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सुरक्षा परिषद का बहुमत के साथ विचार है कि इस तरह के मुद्दों के लिए यह सही मंच नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यूएनएससी का दुरुपयोग करने की कोशिश की।
इस्लामाबाद के पास भविष्य में इस तरह की वैश्विक शर्मिंदगी से बचने का विकल्प है।
| Tweet![]() |