निर्भया मामला : कोर्ट ने मुकेश के डेथ वारंट पर दिल्ली सरकार से पक्ष पूछा
Last Updated 17 Jan 2020 05:23:55 AM IST
निर्भया मामले के दोषी मुकेश कुमार के डेथ वारंट निरस्त करने के मामले में अदालत ने दिल्ली सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा है।
![]() निर्भया मामले के दोषी मुकेश कुमार |
उसने तिहाड़ जेल प्रशासन से भी स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर वास्तविक स्थिति बताने को कहा है। साथ ही निर्भया के परिजन से भी अपनी राय देने को कहा है। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने इसके साथ ही सुनवाई 17 जनवरी के लिए स्थगित कर दी है।
जेल अधिकारी ने अदालत से कहा है कि उसने मुकेश की लंबित याचिका को लेकर 22 जनवरी को होने वाली फांसी के संबंध में दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। मुकेश ने कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। जब तक उसकी याचिका पर राष्ट्रपति के यहां से निर्णय नहीं हो जाता, तब तक उसके खिलाफ जारी 7 जनवरी के डेथ वारंट को लंबित रखा जाए।
| Tweet![]() |