डोडा में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी ढेर
Last Updated 15 Jan 2020 01:39:16 PM IST
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सैनिकों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजहिदीन का एक आतंकी मारा गया।
![]() |
रक्षा सूत्रों ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने आज सुबह डोडा के गुनाडना इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि मुठभेड़ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान जिले की गोंदाना पट्टी में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘हिज्बुल मुजाहिद्दीन के जिला कमांडर हारुन हमद को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया।’’
तलाशी अभियान हालांकि अब भी जारी है।
| Tweet![]() |