PM मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई
Last Updated 15 Jan 2020 11:45:49 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।’’
सेना दिवस के अवसर पर सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2020
इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी।
| Tweet![]() |