सिंगापुर में स्मार्ट सिटी सेमिनार को संबोधित करेंगे उपेंद्र राय

Last Updated 13 Jan 2020 03:37:11 PM IST

सहारा इंडिया मीडिया के सीईओ एवं एडिटर-इन चीफ, श्री उपेंद्र राय नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में छात्रों को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे।


Shri Upendrra Rai

सहारा इंडिया मीडिया के सीईओ एवं एडिटर-इन चीफ, श्री उपेंद्र राय नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सेमिनार कक्ष में बृहस्पतिवार 16 जनवरी को दोपहर दो बजे Environmental and Social Issues in Urban Cities विषय पर छात्रों को बतौर Key Note Speaker   संबोधित करेंगे। । ऐसे समय में जब विश्व की आधी आबादी शहरों में जीवन यापन कर रही है तो आज सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने का हर रास्ता इन शहरों से ही होकर गुजरता है ।

भारत सरकार की 100 स्मार्ट शहरों की रणनीतिक घोषणा इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण कड़ी है । पिछले कई दशकों से सहारा इंडिया परिवार इस दिशा में कार्य कर रहा है । स्मार्ट सिटी के विकास को लेकर सहारा इंडिया परिवार की भूमिका अग्रणी रही है । सहारा एंबी वैली सिटी और लखनऊ स्थित सहारा शहर इसी दिशा में सबसे पहले उठाए गये कदम हैं । पर्यावरण और लैंडस्कैप डिजाइन के दृष्टिकोण से आज के स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए एंबी वैली और सहारा शहर आदर्श मॉडल हैं । श्री राय इन शहरों के बारे में विस्तार से बताने के साथ-साथ शहरों के पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों के निदान पर रोशनी डालेंगे साथ ही  किस प्रकार से नई तकनीक के इस्तेमाल से और समुचित सामाजिक - आर्थिक नीतियों के सहारे किस तरह इन समस्याओं से निपटा जा सकता है।

 

अपने दो दिनों की सिंगापुर यात्रा के दौरान नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता अपना भाषण देने के बाद श्री उपेंद्र राय सिंगापुर सरकार के दो अहम मंत्रालयों ‘Enterprise Singapore’ और ‘PUB’ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता में शिरकत करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment