अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी एजाज लकड़ावाला गिरफ्तार
महाराष्ट्र में मुंबई का मोस्टवांटेड और कुख्यात दाऊद इब्राहिम का सहयोगी गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को बिहार में राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर फ्लाइओवर के निकट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सटीक इनपुट के बाद पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में मुंबई से आयी अपराध शाखा की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एजाज लकड़ावाला को कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वह पटना के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था।
वह पिछले दो दशकों से फरार था और कई बार दुबई, बैंकॉक और ओंटारियो जैसे स्थानों में देखा गया था।
पुलिस के अनुसार लकड़ावाला दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रहा था और वह इलाज के दौरान साल 2003 में अस्पताल से फरार हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस ने बताया कि बाद में लकड़ावाला ने दाऊद को छोड़कर छोटा राजन से नजदीकियां बनायी थीं जिसके कारण दाऊद उससे नाराज था। अपराध शाखा की टीम आरोपी को यहां मुंबई ले गयी।
उसे मुंबई की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 21 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया गया।
| Tweet![]() |