JNU हिंसा के लिए काग्रेस,आप,वाम दल जिम्मेदार : जावड़ेकर
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के लगभग 12 घंटों बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके लिए विपक्षी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और वाम दलों को जिम्मेदार ठहराया है।
![]() केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर(फाइल फोटो) |
जावड़ेकर ने ट्विटर पर कहा, "मैं कल (रविवार) जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा करता हूं। कांग्रेस, आप और कम्युनिस्टों से संबद्ध एक समूह के साथ मिलकर कुछ लोग जानबूझ कर देशभर और खासकर विश्वविद्यालयों में हिंसा का माहौल पैदा करना चाहते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"
जेएनयू में जो कल हिंसा हुई उसकी हम भर्त्सना करते है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 6, 2020
कुछ @INCIndia , कम्यूनिस्ट, @AamAadmiParty और कुछ तत्त्व जानभूझकर देश भर में और खासतौर पर विश्वविद्यालयों में हिंसा का माहौल तैयार करना चाहते है। इसकी जांच होनी चाहिए।#JNUattack@BJP4India @BJP4Delhi @DDNewsHindi pic.twitter.com/fLtNdwh6JB
उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की कि जेएनयू में सर्वर रूम में ताला लगाकर सेमेस्ट परीक्षाओं के पंजीकरण में कौन बाधा उत्पन्न कर रहा था। हाल ही में जेएनयू में लॉकडाउन हो गया था, जिसके बाद कुलपति ममिदला जगदीश कुमार ने 10-15 लोगों पर इसका आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी थी।
रोचक बात यह है कि एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कथिथ रूप से वाम संगठनों के छात्र प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एबीवीपी के छात्रों को पीटते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी के कारण रविवार की हिंसा हुई।
रविवार को हिंसा में वाम दलों और एबीवीपी, दोनों पक्षों के छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
| Tweet![]() |