जेएनयू हिंसा: बसपा सुप्रीमो मायावती ने की न्यायिक जांच की मांग
Last Updated 06 Jan 2020 09:46:08 AM IST
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय (जेएनयू) में कल रात हुई ¨हसा की न्यायिक जांच की मांग करते हुये सोमवार को कहा है कि यह मामला अति गंभीर है।
![]() बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो) |
मायावती ने सुबह ट्वीट कर कहा कि जेएनयू हिंसा का मामला अति गंभीर है तथा इसकी न्यायिक जांच कराना बेहतर रहेगा।
बसपा नेता ने ट्वीट में कहा, ‘‘जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति निंदनीय और शर्मनाक है। केंद्र सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए तथा साथ ही इसकी न्यायिक जांच हो जाए तो बेहतर होगा।’’
JNU में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय व शर्मनाक। केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गम्भीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जाँच हो जाये तो यह बेहतर होगा।
— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2020
| Tweet![]() |