दिल्ली में फिर बंद किए ये तीन मेट्रो स्टेशन, ट्विट कर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेरेशन (डीएमआरसी) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर शुक्रवार को तीन मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं।
![]() |
डीएमआरसी ने ट्वीट किया,‘‘चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।’’
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2019
Entry & exit gates of Chawri Bazar, Lal Quila and Jama Masjid are closed. Trains will not be halting at this station.
गौरतलब है कि भीम आर्मी ने सीएए के विरोध में जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च निकालने की पुलिस से अनुमति मांगी थी लेकिन पुलिस ने इसके लिए इनकार कर दिया था।
दिल्ली पुलिस के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कम से कम 20 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग को छोड़कर बृहस्पतिवार शाम सभी स्टेशन खोल दिए गए थे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘सभी स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।’’
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2019
Entry & exit gates at all stations have been opened.
Normal services have resumed in all stations.
भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने ‘चलो जामा मस्जिद’ का नारा दिया है और जामिया के छात्रों ने भीम आर्मी को अपना समर्थन दिया है।
जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने नोएडा जाने वाले मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग को बंद रखा है। उन्होंने नोएडा जाने के लिए आश्रम और महारानी बाग की ओर से जाने की सलाह दी है। पिछले कई दिनों से मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग बंद है।
यातायात पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए यातायात के लिए बंद है। नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी और अक्षरधाम की ओर से आने की सलाह दी जाती है।’’
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 20, 2019
Road No. 13A between Mathura Road and Kalindi Kunj is closed for traffic movement. People coming from Noida are advised to take DND or Akshardham to reach Delhi.
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदर्शन के चलते दिल्ली के 20 स्टेशनों को बंद किया गया था। इसके साथ ही कुछ घंटों के लिए कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिरका, लालकिला, जामा मस्जिद कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, बाराखंबा रोड, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, वसंत विहार, मंडी हाउस, आईटीओ, राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन को कल बंद रखा गया था।
| Tweet![]() |