देश में उपद्रव के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्मेदार : रविशंकर

Last Updated 19 Dec 2019 05:37:25 PM IST

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश भर में जारी उपद्रव एवं प्रदर्शनों के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग तथा शहरी नक्सलियों’ को जिम्मेदार ठहराया है।


केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद(फाइल फोटो)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अभूतपूर्व ¨हसक विरोध प्रदर्शनों के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े लोग और शहरी नक्सली’ जिम्मेदार हैं।

प्रसाद ने कहा कि सीएए या राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से किसी मुसलमान नागरिक को कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि गलत तरह की बातों के जरिये अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने एनआरसी और सीएए को एक-दूसरे से जोड़कर बिल्कुल न देखने की लोगों से अपील की है।

प्रसाद ने एनआरसी और सीएए पर देशभर में हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि हारे हुए लोग प्रायोजित तरीके से विरोध प्रदर्शन करा रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शनों से सरकार पर कोई दबाव नहीं है लेकिन एक बात स्पष्ट है कि हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment