एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे : पटनायक

Last Updated 18 Dec 2019 02:52:27 PM IST

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील भी की।


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, "लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बीजू जनता दल के सांसदों ने स्पष्ट कर दिया है कि हम एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं।"

मुख्यमंत्री गुरुवार को नई दिल्ली में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में समिति की दूसरी बैठक में भाग लेंगे।

नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 का भारतीय नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं है और यह केवल विदेशियों से संबंधित है।



हाल ही में मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार राज्य में एनआरसी को लागू नहीं करेगी।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment