बंगाल में प्रदर्शन जारी, गुवाहाटी में कर्फ्यू हटा

Last Updated 18 Dec 2019 07:36:16 AM IST

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मंगलवार को पांचवे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कई हिस्सों में सड़क और रेल की पटरियां जाम कर दीं।


गुवाहाटी : नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर अलग-अलग संगठनों के साथ सत्याग्रह जुलूस निकालते ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ता।

इस बीच पड़ोसी राज्य असम के गुवाहाटी में लगा कर्फ्यू मंगलवार को हटा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं। बस, कार और दोपहिया वाहन सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा सोमवार को बुलाई गई एक बैठक में गुवाहाटी से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया। आधिकारिक बयान के अनुसार, गुवाहाटी में मंगलवार को सुबह छह बजे से पूरी तरह कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। बयान में हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के बारे में कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ में मंगलवार को सुबह छह बजे से 14 घंटे तक कर्फ्यू में ढ़ील दी जाएगी।

उत्तर 24 परगना के बसीरहाट में प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और हिंसा के लिए अभी तक करीब 354 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा और उत्तर और दक्षिण 24 परगना के कुछ हिस्सों में आज लगातार तीसरे दिन इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं, ताकि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को प्रसारित होने से रोका जा सके। इस बीच, शिलांग में मंगलवार को कर्फ्यू में 13 घंटे की ढ़ील दी गई। राज्य में मोबाइल संदेश सेवाओं पर अब भी रोक है। हालांकि सोमवार से यहां किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।

भाषा
कोलकाता/गुवाहाटी/शिलांग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment