सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत देने से पहले मनोहर पर्रिकर ने कहीं थीं दो बातें : दुआ

Last Updated 14 Dec 2019 10:02:21 AM IST

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कहे जाने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने मनोहर पर्रिकर को यादगार रक्षामंत्री बताया है।


मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

यहां नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार को मनोहर पर्रिकर की 64वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में सतीश दुआ ने बताया कि कैसे 2016 में हुए उरी अटैक के बाद उनकी पहली मुलाकात रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से हुई।

सतीश दुआ ने बताया, "मनोहर पर्रिकर से पहली मुलाकात बेहद मनहूस घड़ी में हुई। उरी कैंप पर आतंकी हमले की सूचना हुई तो वह गोवा से सीधे दिल्ली और फिर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। मैंने उन्हें रिसीव किया। उस हमले में हमारे 18 जवान शहीद हुए थे। पहले उन्होंने मुझसे घटना के बारे में जानकारी ली। फिर कुछ समय के बाद मैं जब उनके चैंबर में गया तो मुझसे उन्होंने सिर्फ दो बातें कीं। पहली बात एक सवाल के रूप में थी, चूंकि वह ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील बात रही, इसलिए उसे सार्वजनिक नहीं कर सकता, मगर दूसरी बात ने मुझे बहुत प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि देखो अपनी तरफ से एक भी जान नहीं जानी चाहिए। मैंने उन्हें पूरा भरोसा दिया तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक करने की इजाजत दे दी। जिससे 10 दिन के भीतर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया गया।"

चीफ ऑफ इंटिग्रेटिड डिफेंस स्टाफ पद से रिटायर हुए सतीश दुआ ने कहा कि रक्षामंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने कई साहसिक फैसले लिए। सेना में वर्षो से रुके पड़े कई प्रोजेक्ट को उन्होंने गति प्रदान की। उनके साथ काम करना यादगार रहा।

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि दिल्ली में रक्षा मंत्री बनने के बाद भी तमाम लोग पर्रिकर को शूट आदि पहनने की सलाह देते मगर वह हाफ बांह की शर्ट ही हमेशा पहनकर सादगी का परिचय देते रहे। तरुण विजय ने कहा कि जब हमने उन्हें उत्तराखंड के तमाम शहीद जवानों के बारे में बताया तो उन्होंने देहरादून के चीड़बाग में शौर्य स्थल के निर्माण की मंजूरी देते हुए भूमि पूजन किया था। मनोहर पर्रिकर हमेशा स्मृतियों में जिंदा रहेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment