डॉ. अंबेडकर को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम ने दी श्रद्धांजलि
संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
![]() संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (फाइल फोटो) |
संसद भवन के प्रांगण में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित विभिन्न नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और इसी विभाग के राज्य मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति नायडू ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबासाहब लोकतंत्र के पुरोधा और कट्टर देशभक्त, राष्ट्रवादी और मानवतावादी थे जिनके लिए गरीबों और दलितों का उत्थान विकास की पूर्वशर्त थी। उन्होंने सभी नागरिकों की गरिमा, एकता और स्वतंत्रता की पैरोकारी की और वंचितों के अधिकारों के लिए अथक अभियान चलाया। हमें उनके दृष्टिकोण और बुद्धिमत्ता से प्रेरणा लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पूज्य बाबासाहब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधारस्तंभ है। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।’’
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘‘संविधान के शिल्पकार, प्रख्यात लेखक, विधिवेत्ता, गहन शोधकर्ता और महान शिक्षाविद् भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। बाबासाहब का जीवन हमको परिश्रम और कर्मठता से समाज और देश के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।’’
उल्लेखनीय है की बाबासाहेब अम्बेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था।
उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप मे मनायी जाती है।
| Tweet![]() |