किश्तवाड़ में आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद
Last Updated 03 Dec 2019 03:18:26 PM IST
जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के एक जंगल क्षेत्र से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान में दचान तहसील के साउंदर गांव निवासी तारिक हुसैन वानी को सोमवार की रात इखला पलामार जंगल में एक अस्थायी ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी को बाएं पैर में गोली लगी थी और उसे तुरन्त किश्तवाड़ के जिला अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि वानी 14 नवम्बर से लापता था। उसके पास से एक 303 राइफल, एक मैगजीन और 64 कारतूस बरामद किये गये है।
| Tweet![]() |