राहुल बजाज के बयान पर बोले अमित शाह, किसी को डरने की जरूरत नहीं

Last Updated 02 Dec 2019 11:46:16 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज के 'देश में इस समय डर का महौल है' टिप्पणी का उत्तर देते हुए कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है और न ही कोई किसी को डराना चाहता है।


राहुल बजाज, अमित शाह (फाइल फोटो)

बजाज ने मुंबई में शनिवार को एक पुरस्कार समारोह में सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा था कि देश में डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं। लोगों में यह यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा।

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य लोग मौजूद थे।

गृह मंत्री ने बजाज के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है और न ही कोई किसी को डराना चाहता है। इसके बावजूद भी अगर बजाज ऐसा कह रहे हैं तो हम ऐसे महौल को सुधारेंगे।

बजाज के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राहुल बजाज ने जो कहा, वह देशभर में, हर क्षेत्र की साझी भावना है।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘यदि एक समाज में, एक देश में, एक शहर में सामंजस्य नहीं है तो आप कैसे यह उम्मीद कर सकते हैं कि निवेशक आयेंगे और अपना पैसा वहां लगायेंगे। पैसा केवल वहीं निवेश किया जाता है जहां वह बढ़ सकता है और जहां उसके कई गुणा बढने की उम्मीद हो सकती है।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘और यह केवल उन क्षेत्रों में बढ़ सकता है जहां शांति, सद्भाव, पारस्परिक निर्भरता और खुशी का माहौल हो।’’     

कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि काफी समय बाद ‘‘कॉरपोरेट जगत से किसी व्यक्ति ने सत्ता के बारे में कुछ सच बोलने का साहस दिखाया है।’’

समयलाइव डेस्क/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment