विधानसभा सत्र ‘वंदे मातरम’ के बिना शुरू किया जाना नियम विरुद्ध

Last Updated 01 Dec 2019 06:55:47 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ गान किए बिना प्रारंभ करने को नियमों का उल्लंघन करार दिया है।


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, विस सत्र का प्रारंभ ‘वंदे मातरम’ के गान के साथ होता है और इसका समापन राष्ट्रगान के साथ किया जाना है।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विशेष सत्र के संबंध में सूचना देरी से दी गई।

देर से सूचना इसलिए दी गई ताकि हमारे विधायक विधानसभा पहुंच नहीं सकें। विधायकों की गिनती शुरू होने से पहले भाजपा सदस्यों के वाकआउट कर जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराए जाने के गैर कानूनी तरीके और जिस तरह से सदन का सत्र बुलाया गया, उसके खिलाफ यह बहिष्कार किया गया। पार्टी इस मुद्दे को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष उठाएगी।
सत्र राज्यपाल की अनुमति से आहूत किया गया : प्रोटेम स्पीकर
प्रोटेम स्पीकर दिलीप वालसे पाटिल ने कहा विशेष सा राज्यपाल की अनुमति से आहूत किया गया और इसलिए यह नियम विरुद्ध नहीं है।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment