पीएम मोदी ने कहा, नये जोश के साथ लोगों के सशक्तिकरण में जुटी रहेगी सरकार

Last Updated 30 Nov 2019 04:33:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ नये जोश से देश के लोगों के सशक्तिकरण और प्रगति के लिए काम करती रहेगी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के केन्द्र में छह महीने पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने आज ट्विट कर कहा, ‘‘पिछले छह महीने के दौरान हमने विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और देश की एकता को मजबूत बनाने के लिए अनेक निर्णय किये हैं। आने वाले समय में भी हम समृद्ध और प्रगतिशील नव भारत के निर्माण के लिए और कदम भी उठायेंगे।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरणा लेते हुए और 130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार नये जोश के साथ भारत के विकास और 130 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को उपर उठाने के कार्यों में जुटी है।’’

उल्लेखनीय है कि गत मई में लोकसभा चुनाव जीतकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने दोबारा केन्द्र की सत्ता हासिल की थी। मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गत 30 मई को शपथ ली थी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment