शिवसेना-राकांपा को 15-15, कांग्रेस को 13 मंत्री पद संभव

Last Updated 28 Nov 2019 06:33:15 AM IST

महाराष्ट्र की नई सरकार में शिवसेना-राकांपा को 15-15 मंत्री पद मिल सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के 13 मंत्री होंगे। शिवसेना को पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मिलेगा।


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार में शिवेसना को मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्री पद मिल सकते हैं। शरद पवार नीत राकांपा को एक उप मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रीपद दिए जा सकते हैं। महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।

288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती। मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment