होटल हयात में जुटे शिवसेना एनसीपी कांग्रेस के विधायक, बोली बीजेपी- फोटो फिनिश हम ही करेंगे

Last Updated 26 Nov 2019 06:13:46 AM IST

भारतीय राजनीति और महाराष्ट्र के इतिहास में सोमवार को एक अभूतपूर्व अध्याय जुड़ता देखा गया।


होटल हयात में जुटे शिवसेना एनसीपी कांग्रेस के विधायक

संख्या बल दिखाने के लिए अब तक राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड होती रही है, लेकिन यहां शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से सोमवार को अपने 162 विधायकों की होटल हयात में सार्वजनिक परेड कराई।

ऐसा भाजपा व उसके सहयोगी राकांपा के अजित पवार गुट के 170 विधायकों का संख्या बल होने के दावे को ‘झूठा’ साबित करने के लिए किया गया।

यह परेड सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुबह इन पार्टियों की याचिका पर फैसले से महज 12 घंटे पहले की गई।  सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को चुनौती दी गई है।

फडणवीस व पवार के शपथ ग्रहण के बाद से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 162 विधायकों की परेड के दौरान ‘महा विकास अगाडी’ में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के प्रमुख नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, संजय राउत, अशोक चव्हाण, नवाब मलिक, जितेंद्र अहवद, आदित्य ठाकरे और अन्य मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के अबु आजमी भी परेड के दौरान मौजूद थे। नवगठित सरकार के बहुमत के दावे के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए परेड के बाद संयुक्त फोटो-सेशन भी हुआ।

इससे एक दिन पहले तीनों पार्टियों के नवनिर्वाचित विधायकों का परस्पर परिचय कराया गया था।

अजित को व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं  : शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार रात मुंबई में पांच सितारा होटल में एकत्रित शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के 162 विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान भाजपा के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता ना जाए।

उन्होंने कहा कि अजित पवार के पास विधायकों को व्हिप जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। पवार ने कहा, गलत सूचना फैलाई जा रही है कि अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता हैं, जो सभी (राकांपा) विधायकों को (शक्ति परीक्षण में) भाजपा को वोट करने के लिए व्हिप जारी करेंगे। राकांपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कई संविधान विशेषज्ञों और कानून विशेषज्ञों से विचार- विमर्श किया है और पूर्व के मुद्दों पर भी गौर किया है ।

विधानसभा के पटल पर हमारी जीत होगी
भाजपा ने शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के विधायकों की यहां परेड कराकर किए गए संयुक्त शक्ति प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि विधानसभा के पटल पर उनकी पार्टी ही आखिरी जीत दर्ज करेगी। भाजपा नेता आशीष शेलार ने पहचान परेड गवाहों के लिए होती है, जिसमें वे अपराधियों की पहचान करते हैं। शेलार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों की मौजूदगी पर भी आशंका जताई।

आईएएनएस/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment