इजराइल गाजा में युद्धविराम की योजना पर काम कर रहा है, ट्रंप के साथ बैठक से पहले नेतन्याहू

Last Updated 29 Sep 2025 10:27:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजराइल व्हाइट हाउस के साथ एक नयी युद्धविराम योजना पर काम कर रहा है लेकिन इसे अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है।


नेतन्याहू पर गाजा शहर में जारी इजराइली आक्रमण के बीच युद्ध को समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव बहुत बढ़ गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इजराइल-हमास युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 66,000 से अधिक हो गई है।

माना जा रहा है कि सोमवार को व्हाइट हाउस की बैठक में ट्रंप संघर्ष समाप्त करने के लिए एक नया प्रस्ताव साझा कर सकते हैं।

नेतन्याहू ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम इस पर काम कर रहे हैं। इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन हम वास्तव में इस समय भी राष्ट्रपति ट्रंप की टीम के साथ काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ा सकते हैं।"

इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले अरब अधिकारियों ने बताया कि 21-सूत्रीय प्रस्ताव में तत्काल युद्धविराम, 48 घंटों के भीतर हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की रिहाई और गाजा से इजराइली सेना की क्रमिक वापसी का प्रावधान है।

एपी
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment