चिदंबरम से मिलने तिहाड़ पहुंचे थरूर, मनीष, कार्ति
कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से मिलने सोमवार को तिहाड़ जेल पहुंचे।
![]() पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो) |
चिदंबरम वर्तमान में आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ में बंद हैं। थरूर ने ट्वीट किया, "चिदंबरम मजबूत और अच्छे मिजाज में दिखे।"
उन्होंने कहा, "लेकिन उनके 98 दिनों की जेल की की सजा की हास्यास्पद बात यह है कि कल (मंगलवार) संविधान दिवस है, मगर पी. सी. का स्वतंत्रता का अधिकार कहां है? यह हमारे लोकतंत्र के बारे में क्या संकेत देता है?"
Visited, w/ @KartiPC and @ManishTewari, Shri @PChidambaram_IN in TiharJail this AM. He looked strong &in good spirits. But what a travesty his 98 days of imprisonment are. It’s Constitution Day tomorrow;where is PC’s right to liberty? What signal does it send about our democracy?
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 25, 2019
पी. चिदंबरम तिहाड़ जेल में इसलिए हैं, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रहा है।
चिदंबरम को पहली बार आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था और 22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने 16 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं।
| Tweet![]() |