सबसे ज्यादा विरोध करने वाले से दोस्ती करो, संसद ठीक चलेगी: आजाद

Last Updated 18 Nov 2019 12:47:22 PM IST

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज सत्ता पक्ष को सीख देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा विरोध करने वाले से दोस्ती करो तो संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलेगी।


राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

आजाद ने सुबह राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के हाल में दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए यह टिप्पणी की।

सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्यों को सदन के पूर्व नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली, जगन्ननाथ मिश्र, गुरुदास दासगुप्ता और सुखदेव सिंह लिबड़ा के निधन की जानकारी दी और सदन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद आजाद ने जेटली की वाकपटुता और उनके मित्रवत स्वभाव का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मैं संसदीय कार्य मंत्री को संसद की कार्यवाही चलाने के टिप्स देता हूं। सबसे ज्यादा बोलने वाले और विरोध करने वाले से दोस्ती कर लो तो संसद की कार्यवाही ठीक चलेगी।’’

इस समय सदन में संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन मौजूद थे।

विपक्ष के नेता ने जेटली के साथ अपने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जब मैं संसदीय कार्य मंत्री था तो मैंने उनसे (जेटली) झगड़ा कर लिया लेकिन कोई बात नहीं बनी। इसके बाद मैंने उनसे दोस्ती कर ली और संसद चल गयी।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment