गोवा के DGP प्रणब नंदा का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Last Updated 16 Nov 2019 09:48:45 AM IST
गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का बीती रात नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() गोवा के DGP प्रणब नंदा का निधन (फाइल फोटो) |
पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की। वह शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उनके परिवार द्वारा उनके निधन की खबर मिली। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। यह स्तब्ध करने वाला था।’’
नंदा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा इस साल 25 फरवरी को गोवा स्थानांतरित कर दिया गया था।
भाजपा नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाइकर ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा (आईपीएस) के निधन की खबर से दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’’
| Tweet![]() |