ट्रेनों में अब चाय-नाश्ता, खाने की कीमतों में इजाफा करेगा रेलवे बोर्ड
Last Updated 15 Nov 2019 03:56:08 PM IST
रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है।
![]() (फाइल फोटो) |
सरकार के एक आदेश में यह जानकारी सामने आई है।
नये आदेश के मुताबिक, वातनुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ाकर 35 रुपये, नाश्ते की कीमत सात रुपये बढ़ाकर 140 रुपये और दोपहर और रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपये बढ़ाकर 245 रुपये की जाएगी।
वहीं वातानुकूलित द्वितीय और तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ाकर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ाकर 105 रुपये और दोपहर और रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ाकर 185 रुपये किया जाएगा।
आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है।
| Tweet![]() |