अगस्तावेस्टलैंड मामले में बड़े पैमाने पर आरोप पत्र दाखिल कर रही CBI

Last Updated 13 Nov 2019 12:55:32 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वह 'अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बड़े पैमाने पर आरोप पत्र दाखिल कर रही है।'


सीबीआई अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बड़े पैमाने पर आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की एकल न्यायाधीश पीठ के समक्ष यह तब कहा गया, जब पीठ अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित बिचौलियों क्रिश्चियन मिशेल जेम्स द्वारा सीबीआई और ईडी मामले में दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) डीपी सिंह ने कहा, "हम बड़े पैमाने पर आरोपपत्र दाखिल कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोकसेवकों /नौकरशाहों के नाम होंगे।"

सिंह ने मिशेल की ओर से दायर जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा।

मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पण के बाद 5 दिसंबर, 2018 को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया था, जबकि ईडी ने उसे 22 दिसंबर, 2018 को हिरासत में ले लिया था।

वह दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में है। मिशेल, गुइडो हेश्के और कार्लो गेरोसा तीन कथित बिचौलिए हैं, जिनके बारे में दो केंद्रीय एजेंसियों द्वारा 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच की जा रही है।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment