महाराष्ट्र: सरकार पर पवार, उद्धव ने की मुलाकात

Last Updated 11 Nov 2019 03:04:06 PM IST

भाजपा की एनडीए सरकार से अलग होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को लेकर यहां मुलाकात की।


शरद पवार, उद्धव ठाकरे

दोनों पाटियों के सूत्रों के अनुसार, इस तिकड़ी ने बांद्रा के एक पांच सितारा होटल के बंद कमरे में मुलाकात की।

वहीं एनसीपी के अन्य नेता अजीत पवार और दिलीप वलसे पाटील और शिवसेना के संजय राउत भी होटल ताज लैंड्स एंड में मौजूद रहे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी द्वारा निर्धारित शाम तक की समय सीमा के अंदर सरकार बनाने को लेकर ठाकरे ने एनसीपी से समर्थन की मांग की है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment