हैदराबाद में दो ट्रेनों की टक्कर, 10 घायल

Last Updated 11 Nov 2019 02:45:07 PM IST

हैदराबाद के काचिगुडा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक एमएमटीएस ट्रेन पास खड़ी अन्य ट्रेन से जा टकराई, जिसमें कम से कम दस यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।




यह घटना तब हुई जब एमएमटीएस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकरा गई।

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान शुरू किया। लोकोमोटिव पायलट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा हुआ है। उसे निकालने के प्रयास जारी हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, "हैदराबाद में ट्रेन हादसे की खबर मिली और सहायता और निगरानी के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "दुर्घटना स्थल पर रेलवे प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सहायता प्रदान कर रहा है और उनकी व्यवस्था कर रहा है।"

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment