यदि कोई और सरकार गठित नहीं करता तो रणनीति की घोषणा करेंगे: राउत

Last Updated 10 Nov 2019 11:44:46 AM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्य में सरकार बनाने की इच्छा और संभावनाओं को तलाशने के लिए राज्यपाल बीएस कोश्यारी का प्रस्ताव स्वीकार करने की सलाह दी है।


शिवसेना के नेता संजय राउत (फाइल फोटो)

शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति उनके दल के लिए कोई कारोबार नहीं है।     

राउत ने किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि ‘‘अजेय’’ होने का बुलबुला फूट गया है और सरकार गठन के लिए नेता को ‘‘खरीदने’’ का घमंड राज्य में अब काम नहीं करता। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि कोई सरकार गठित नहीं करता है, तो शिवसेना ‘‘दखल देगी’’। उन्होंने राज्य में सरकार गठित करने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा को आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले का स्वागत करते हैं। सबसे बड़े एकल दल को बुलाया जाना था। हमें समझ नहीं आता कि यदि भाजपा को बहुमत का भरोसा था तो उसने (परिणाम घोषित होने के) 24 घंटे बाद ही दावा क्यों नहीं किया।’’      

रावत ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि सरकार गठन के लिए भाजपा के पास दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या है।.. मुझे बताया गया है कि राज्यपाल ने भाजपा से उन्हें 11 नवंबर को रात आठ बजे तक अपने निर्णय के बारे में सूचित करने को कहा है।’’      

शिवसेना की आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘राज्यपाल के पहले कदम पर तस्वीर साफ हो जाने दीजिए। यदि कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो शिवसेना अपनी रणनीति घोषित करेगी।’’   उन्होंने बताया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी विधायकों से रविवार अपराह्न साढे 12 बजे मुलाकात करेंगे।       

राउत ने कहा, ‘‘यह नियमित बैठक होगी। हम देखेंगे कि दिन में आगे क्या होना है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा के साथ कोई ‘‘समझौता’’ किया है, उन्होंने कहा, ‘‘हम कोई कारोबारी नहीं हैं, जो समझौता करें। राजनीति शिवसेना के लिए कोई कारोबार नहीं है। ‘लाभ’ और ‘हानि’ हमारे शब्दकोष में नहीं हैं।’’   उन्होंने विधायकों के पाला बदलने की आशंका से भी इनकार किया।      

राउत ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी पार्टी का कोई विधायक दल बदलेगा। यदि कोई सरकार गठन के लिए किसी अन्य पार्टी को तोड़ने की कोशिश करता है तो मुझे नहीं लगता कि यह कोशिश इस बार कामयाब होगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘किसी नेता को खरीदने और सरकार गठन करने का घमंड इस राज्य में काम नहीं करेगा। अजेय होने का बुलबुला फूट गया है।’’      

ठाकरे के निवास के बाहर यहां शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते हुए लगाए पोस्टरों के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे शिवसेना के नेता हैं और वह सही समय पर उचित फैसला करेंगे। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वह शिवसेना के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाएंगे।’’      

जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या शिवसेना राकांपा के साथ संभावित गठबंधन के मद्देनजर विपक्षी दल की आलोचना नहीं कर रही, इस पर राउत ने कहा, ‘‘हमने भाजपा की भी आलोचना नहीं की है। चुनाव प्रचार मुहिम समाप्त हो चुकी है और मुहिम के दौरान कही गई बाते अप्रासंगिक हैं।’’      

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार गठित करने के लिए शिवसेना का समर्थन करेगी, राउत ने कहा कि सोनिया गांधी नीत पार्टी ‘‘महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं’’ है। उन्होंने कहा ‘‘यदि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में स्थायी सरकार सुनिश्चित करने का कोई फैसला किया है तो हम उसका स्वागत करते हैं।’’      

राउत ने कहा कि हर राजनीतिक दल के दूसरे दल के साथ मतभेद हैं। जैसे कि, शिवसेना और भाजपा के बीच बेलगावी जिले को लेकर महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के सीमा विवाद के मामले में मतभेद है।  उन्होंने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का भी स्वागत किया।  राउत ने कहा, ‘‘लोग इस फैसले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।’’    

इससे पहले उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में राज्य में सरकार गठन पर गतिरोध की पृष्ठभूमि में जर्मन तानाशाह अडोल्फ हिटलर का जिक्र किया और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधते हुए उन पर डर की राजनीति खेलने का आरोप किया।      

राउत ने फड़णवीस का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जब राजनीतिक सहयोग हासिल करने की कोशिश और धमकाने के तरीके काम नहीं करते तो यह स्वीकार करने का समय होता है कि हिटलर मर चुका है और गुलामी के गहराते बादल छंट गए हैं।’’      

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। राज्य में 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 145 सीटों पर जीत की आवश्यकता होती है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment