SCO शिखर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे राजनाथ

Last Updated 31 Oct 2019 01:14:50 PM IST

उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एक और दो नवंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद यह तीसरी शिखर बैठक होगी। एक दिसंबर को 2017 को यह बैठक रूस के सोची में तथा 11-12 अक्टूबर 2018 को यह शिखर बैठक ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में हुई थी जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया था।

सिंह बैठक में भाग लेने के अलावा उज्बेक नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

एससीओ की शिखर बैठक में नेताओं के बीच चर्चा बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और आर्थिक विकास पर केन्द्रित रहने की संभावना है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment