राष्ट्रीय एकता दिवस: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर PM मोदी, लौह पुरुष को अर्पित की श्रद्धांजलि

Last Updated 31 Oct 2019 09:36:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर केवडिया में 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए।         

पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। 

इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई।        

प्रधानमंत्री आज ‘एकता दिवस परेड’ में हिस्सा लेंगे और तकनीकी प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे बाद में केवडिया में ही उनका परिवीक्षाधीन लोकसेवकों से बातचीत का भी कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया था। 

इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया था, "महान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि। देश के प्रति उनका योगदान स्मरणीय है।"

हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी।  इस दिन लोग 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेते हैं।   
 

भाषा/आईएएनएस
केवडिया (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment