Delhi: सीलमपुर में जमानत पर छूटे लड़के ने 15 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या की

Last Updated 26 Sep 2025 04:18:41 PM IST

दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात 15 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी भी नाबालिग है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


हाल ही में जमानत पर छूटे दोहरे हत्याकांड के आरोपी एक किशोर ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 15 साल के एक लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की उम्र 13 से 14 साल के बीच है और उसे पिछले साल नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में लिए जाने के बाद तीन से चार महीने पहले ही जमानत पर रिहा किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम दोनों लड़कों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू मारकर पीड़ित की हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में गुरूवार रात करीब 8.27 बजे सीलमपुर पुलिस थाने में फोन पर सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल लड़के को पहले ही जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया जा चुका है, जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।     

इस बीच, पीड़ित परिवार ने इलाके में विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सूत्रों के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतक के पिता तेजपाल ने ‘एजेंसी’ से कहा, “मेरा बेटा मैकेनिक के रूप में काम करता था। उसकी हत्या पुलिस चौकी के ठीक बगल में की गई, महज 10 कदम की दूरी पर। वह यहीं काम करता था, सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के सामने। यह यहां 10वीं या 11वीं हत्या है, हर दो महीने में एक हत्या होती है।”

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया है। अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।”  उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीम हमले के मकसद की जांच कर रही हैं और घटना के चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment