भाजपा फार्मूले पर अमल करे : शिवसेना
Last Updated 24 Oct 2019 06:01:24 PM IST
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गुरुवार को कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ जिस फार्मूले पर सहमति बनी थी अब उस पर अमल किया जाना चाहिये।
![]() शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे |
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चुनाव के पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ सरकार को लेकर एक फार्मूले पर एक राय बनी थी जिस पर अब अमल किया जाना चाहिये।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने सरकार को लेकर 50-50 का फार्मूला दिया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जहां कही भी गलतियां हुयी है उसकी समीक्षा की जायेगी।
अब तक के चुनाव परिणाम में महाराष्ट्र में भाजपा 98 और शिवसेना 57 सीटों पर विजयी हुयी है।
| Tweet![]() |