टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की करारी हार, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई जीते
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट पर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को हरा दिया है। यह विधानसभा सीट हिसार जिले में आती है।
![]() टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (फाइल फोटो) |
कांग्रेस से तीन बार विधायक रह चुके बिश्नोई तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे हैं।
जाट बहुल क्षेत्र के विधायक बिश्नोई ने फोगाट को 29,471 मतों से हराया।
करोड़पति बिश्नोई के परिवार ने बीते पांच दशकों में आदमपुर से कभी कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है।
वहीं फोगाट के टिकटॉक पर लगभग 1.20 लाख फॉलोवर हैं और उन्होंने लगभग 175 वीडियो बनाए हैं जो हरियाणा में खासकर युवा मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन उनकी ये लोकप्रियता वोटों में तब्दील नहीं हो सकी।
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने अंबाला छावनी से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी चित्रा सरवरा को हरा दिया है। सरवरा निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए परिणाम के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार इस क्षेत्र से विधायक रहे विज ने सरवरा को 20,165 मतों से हराया।
| Tweet![]() |