पटेल व मिर्ची से जुड़े मामले में सीजे हाउस कुर्क करेगा ईडी

Last Updated 22 Oct 2019 05:45:18 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के साथ भगोड़े अंडर्वल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर के करीबी रहे दिवंगत इकबाल मिर्ची के कथित संपत्ति सौदों की जांच के क्रम में विवादित 15 मंजिला सीजे हाउस को कुर्क करने की तैयारी में है।


पटेल व मिर्ची (file photo)

जांच से जुड़े ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान पटेल ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिर्ची के परिवार के सदस्यों के साथ सौदे किए थे।’ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को दिए अपने बयान में राकांपा नेता ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची ही वही आदमी था।

अधिकारी ने यह भी बताया कि पटेल ने वित्तीय जांच एजेंसी से अपने बयान में कहा है कि मिलेनियम डेवलपर्स के बीच उनके और उनकी पत्नी वष्रा द्वारा नियंत्रित सौदे को एक रिश्तेदार द्वारा अंतिम रूप दिया गया था, जिनकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में ईडी धनशोधन निरोधक अधिनियम, 2002 के तहत सीजे हाउस को कुर्क करेगा, क्योंकि एजेंसी का मानना है कि मिर्ची के परिवार ने इस प्रॉपर्टी के लिए जुर्म की रकम का इस्तेमाल किया है। पिछले हफ्ते हालांकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पटेल ने दावा किया कि मिर्ची की पत्नी हाजरा मेमन को एमके मोहम्मद के माध्यम से सीजे हाउस में दो मंजिलें मिली थीं।

मोहम्मद ने इस संपत्ति में एक रेस्टोरेंट था, जो पहले से ही कानूनी विवादों में रहा है। ईडी अंडर्वल्ड डॉन के करीबी सहयोगी मिर्ची के कथित संबंधों की जांच कर रहा है, जिसकी 2013 में लंदन में मौत हो गई थी। एजेंसी को ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें पता चला है कि पटेल और उनकी पत्नी ने कथित रूप से मिर्ची के स्वामित्व वाले एक भूखंड पर 15 मंजिला इमारत का निर्माण किया।

आईएएनएस
मुंबई/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment