मोदी सरकार अक्षम, भविष्य चौपट : मनमोहन

Last Updated 18 Oct 2019 04:47:55 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों तथा अक्षमता के कारण देश आर्थिक मंदी के संकट में फंस गया है।


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (file photo)

लोगों की उम्मीद धूमिल हुई है और उनका भविष्य अंधकारमय दिखायी देता है। डॉ. सिंह ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश में मंदी के चलते ही चीन से आयात तेजी से बढ़ा है।

इस अवधि में आयात 1.22 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। देश में निवेश नहीं हो रहा है जिसके कारण रोजगार का संकट बढ़ रहा है और युवा कम पैसे में काम करने को मजबूर हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में निराशा का माहौल और बेरोजगारी लोगों को भटकने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के बयान पर टिप्पणी नहीं की।

कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन किया

मनमोहन ने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में वोट दिया लेकिन जिस उद्धत तरीके से इसे किया गया उसका विरोध किया। कांग्रेस को किसी से राष्ट्रभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।

एजेंसियां
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment