राज ठाकरे ने एक बार फिर बाहरी लोगों का मुद्दा उठाया

Last Updated 16 Oct 2019 04:27:27 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर बाहरी लोगों की आमद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में बाहरी लोगों के अधिक संख्या में आने से ठाणे और आसपास के शहरों में नगर पालिकाओं पर बोझ बढ़ा है।


मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई से सटे ठाणे जिला के डोंबीवली में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में ठाकरे एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी लोगों के अधिक संख्या में आने से स्थानीय लोगों के अवसर कम हो गये और साथ ही शहरों का बोझ बढ़ गया।

ठाकरे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की भी आलोचना करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी और राज्य के लिए उपयोगी थे क्योंकि चव्हाण कोई काम ही नहीं कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन वे झूठ बोलते हैं।

 

वार्ता
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment