निर्यात रोकने और अन्य उपाय से प्याज का मूल्य घटा : पासवान

Last Updated 03 Oct 2019 05:18:40 PM IST

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि प्याज निर्यात पर रोक और जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई से इसके मूल्य में कमी आई है।


राम विलास पासवान: प्याज का मूल्य घटा

राम विलास पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार के पास तमाम उपाय है। अब भी बफर स्टाक में 25 हजार टन प्याज है। स्टाक सीमा निर्धारित किये जाने से भी प्याज के मूल्य में कमी आई है। थोक व्यापारियों के लिए 500 क्विंटल और खुदरा व्यापारियों के लिए 100 क्विंटल की स्टाक सीमा निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि सितम्बर से नवम्बर के दौरान आलू, प्याज और टामाटर के दाम बढने की प्रवृति रही है। कुछ ही दिनों के अंदर प्याज की नयी फसल आ जायेगी जिससे इसके मूल्य को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली में मदर डेयरी के सफल और कई अन्य एजेंसियों के माध्यम से 24 रुपये प्रति किलों की दर से लोगों को प्याज उपलब्ध करायी जा रही है। पहले प्याज का खुदरा मूल्य 70 से 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया था जो अब 50 रुपये के आसपास आ गया है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment