राहुल गांधी का तंज- जयशंकर जी, PM को थोड़ा कूटनीति सिखाइए

Last Updated 01 Oct 2019 11:26:19 AM IST

हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अबकी बार ट्रंप सरकार वाली टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री को कूटनीति के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद। ट्रंप का समर्थन करने से डेमोक्रेट के साथ भारत के लिए परेशानियां पैदा हुई हैं।"    

राहुल गांधी ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया है। आप प्रधानमंत्री मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाइए।"    

दरअसल, अबकी बार ट्रंप सरकार वाली मोदी की टिप्पणी पर जयशंकर ने कहा है कि इसका सन्दर्भ सिर्फ यह था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए ऐसा कहा था।    

गौरतलब है कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि उम्मीदवार ट्रंप के अबकी बार ट्रंप सरकार शब्दों की गूंज ऊंची और स्पष्ट है।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment