मोदी को ‘‘भारत का पिता ‘ कहना महात्मा गांधी का अपमान: रमेश

Last Updated 26 Sep 2019 12:02:40 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता‘ कहना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (file photo)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं (मोदी की) इस ‘सराहना‘ पर गौरवान्वित नहीं हूं। मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है।‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरे मित्र जितेंद्र सिंह, क्या आप मुझे आप भारतीय नहीं मानेंगे? अगर आपका यही मापदण्ड है तो ऐसा ही कर लीजिए।‘‘

दरअसल, जितेंद्र सिंह ने ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने पर कहा कि अगर किसी को इस पर गर्व नहीं होता तो उसे भारतीय कहलाने का हक नहीं है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को कहा था, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद और अंदरुनी झगड़े थे।

लेकिन उन्होंने (मोदी ने) सबको एकजुट किया, जैसे कोई पिता करता है। शायद वह फादर ऑफ इंडिया (भारत के पिता) हैं।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment