कर्नाटक में खेत में DRDO का ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त

Last Updated 17 Sep 2019 11:47:34 AM IST

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक ड्रोन मंगलवार को चित्रदुर्ग जिले में एक खेत में परीक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


इसका एक वीडियो वायरल हुआ है।   

ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तेज आवाज हुई जिससे जोडी चिल्लेनहैली गांव में काफी डर फैल गया। जल्द ही, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।     

इस घटना की पुष्टि करते हुए चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक अरुण के ने बताया कि यूएवी आज सुबह एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ।   

टूटे यूएवी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।   

राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, जब ‘रुस्तम-2’ नामक हवाई वाहन का परीक्षण चल रहा था, तब यह हादसा हुआ।

 

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment