पीएम मोदी से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल

Last Updated 16 Sep 2019 03:08:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक

कश्मीर घाटी में लगातार 43वें दिन भी आम जीवन प्रभावित रहा।     

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।’’     

सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि मलिक ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में मोदी को जानकारी दी।     

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म कर दिया गया था और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांट दिया गया था। घाटी में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधों में छूट दी है लेकिन कारोबारी प्रतिष्ठान अब भी बंद है और सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से नदारद हैं।     

मलिक ने राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताते हुए हाल ही में कहा था कि सरकार राज्य के लोगों के हित और कल्याण को ध्यान में रखकर काम कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के गांवों तक पहुंच बनाने के लिए सरपंचों से मिलकर उनकी समस्याओं का पता लगाया है। उन्होंने सरपंचों से लोगों की आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा है।

भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment