प्रवर्तन निदेशालय की आयकर आयुक्त के ठिकानों पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

Last Updated 14 Sep 2019 05:18:14 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी नीरज सिह के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे हैं। आयकर आयुक्त पर कार्यरतं सिह के यहां यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के एक कथित मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में की गयी है।


सिह की पिछली नियुक्ति चेन्नई में थी और उससे पहले वह कोलकाता में आयकर विभाग की जांच इकाई में काम कर चुके हैं।      

निदेशालय ने शनिवार को जानकारी दी किं सिह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज करने के बाद कोलकाता, मुंबई और पटना में दो-दो यानी कुल छह स्थानों पर छापेमारी की गयी।

निदेशालय ने कोलकाता पुलिस की प्राथमिकी के आधार परं सिह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। कोलकाता पुलिस नें सिह के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने मिलने-जुलने वालों को लाभ पहुंचाने और इसके नाम पर भारी संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर छापा मारने की कार्रवाई में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाते और निवेश दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 15,000 करोड़ रुपये मूल्य के रोज वैली चिट फंड घोटाले के प्रमुख आरोपी गौतम कुंडु के साथ कथित जुड़ाव को लेकर सिह कोलकाता पुलिस और निदेशालय की जांच के दायरे में हैं। 

निदेशालय ने रोज वैली मामले में कुंडू को गिरफ्तार किया है। सिह ने इन आरोपों से इनकार किया है।     

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment