हिंदी दिवस पर बोले अमित शाह- पूरे देश की होनी चाहिए एक भाषा

Last Updated 14 Sep 2019 02:53:24 PM IST

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देशवासियों को एकजुट रखने के लिए पूरे देश की एक भाषा होना आवश्यक है और यह हिंदी ही हो सकती है।


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं और हर भाषा का अपना महत्व है लेकिन पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए एक भाषा का होना जरूरी है और वह सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी है। उन्होंने सभी नागरिकों से ¨हदी भाषा का इस्तेमाल बढाने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है, जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।’’



शाह ने कहा ‘‘आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरुष सरदार पटेल के स्वप्प्न को साकार करने में योगदान दें।’’
     
गृह मांलय राजभाषा को बढावा देने के लिए हिंदी दिवस 14 सितम्बर से हर साल ‘हिन्दी पखवाड़ा’ मनाता है। राजभाषा हिंदी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिय हिंदी पखवाड़े के दौरान अनेक हिंदी कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी, हर विभाग द्वारा राजभाषा सम्मेलन का आयोजन और हिंदी  के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाता है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment