एनआरसी की अंतिम सूची के बाद पहली बार गुवाहाटी पहुंचे शाह

Last Updated 08 Sep 2019 04:28:46 PM IST

असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद पहली बार राज्य के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यहां पहुंचे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी इस यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर परिषद की बैठक और पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के समारोह में शामिल होंगे।

श्री शाह पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार यहां के असम प्रशासनिक कर्मचारी कॉलेज में आयोजित होने वाले पूर्वोत्तर परिषद की 68वें बैठक में शामिल होंगे।
 

इसके बाद वह देर शाम राजभवन में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद राज्य की स्थिति पर राज्य सरकार के साथ चर्चा कर सकते हैं।



वह आज रात राज भवन में गुजारेंगे और सोमवार को कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ अपनी यात्रा के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नेडा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में 2016 में गठित क्षेत्रीय पार्टियों का संगठन है।

वार्ता
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment